नटराजआसन के अभ्यास से शरीर को मिलते हैं कई सारे फायदे


By Priyanka Singh06, Apr 2023 11:59 AMjagran.com

वजन करता है कम

अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो इस आसन का अभ्यास करें। यह आसन आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और वजन घटाने में मदद करता है।

बॉडी की स्ट्रेचिंग

नटराजासन के अभ्यास में शरीर की अच्छी स्ट्रेचिंग हो जाती है जिससे शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है।

दिमाग को शांत करता है

नटराजासन के अभ्यास से तनाव कम करने में मदद मिलती है। रोजाना इस आसन को करने से डिप्रेशन के लक्षणों को भी कम करने में मदद मिलती है।

स्पाइन को बनाता है स्ट्रॉन्ग

यह आसन आपकी रीढ़, कंधों और हैमस्ट्रिंग को फ्लेक्सिबल और स्ट्रॉन्ग बनाता है। बैक पैन की समस्या भी दूर होती है।

डाइजेशन रहता है दुरुस्त

यह आपके पेट के अंदरूनी अंगों की मसाज करता है जिससे ये अंग अपना काम बेहतर तरीके से कर पाते हैं साथ ही इससे पाचन भी सही रहता है।

बरतें ये सावनधानियां

लो ब्लड प्रेशर, साइटिका, स्पाइन से जुड़ी समस्या होने पर और प्रेग्नेंसी में भी इस आसन को करना अवॉयड करें।

नटराजासन से पहले करें ये आसन

धनुरासन, उत्तानासन, वृक्षासन, व्रजासन, उष्ट्रासन, गोमुखासन, वीरभद्रासन इनका अभ्यास कर लें तो नटराजआसन का अभ्यास आसन हो जाएगा।

बेलपत्र के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान