ज्यादातर लोगों को लगता है कि बड़े-बड़े ब्रांड के कपड़े पहनने से लुक स्टाइलिश और क्लासी लगता है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। हकीकत तो ये है कि स्टाइलिश दिखने के लिए आपको महंगे ब्रांड की नहीं, बल्कि सिर्फ कुछ बातें ध्यान रखने की जरूरत है।
आजकल हर कोई कम बजट में स्टाइलिश दिखना चाहता है, तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको अपनाने के बाद आपका लुक स्टाइलिश और क्लासी दिखेगा।
अक्सर लोगों के दिमाग में यही रहता है कि सिर्फ ब्रांड के कपड़े पहनकर वो स्टाइलिश दिखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आपको क्लासी दिखना है, तो कोशिश करें कि कपड़ों को अपने हिसाब से तैयार कराएं। इसके अलावा, आपके कपड़े अलग और जगह के हिसाब से होने चाहिए।
एक समय में लोग ज्यादातर चटक-मटक रंग के कपड़े पहनते थे, लेकिन अब फैशन बदल गया है। आज के समय में लोग हल्के कलर पहनना पसंद करते हैं। लड़के हो या लड़कियां दोनों को न्यूड और पेस्टल रंग पसंद आते हैं। आप अपने वार्डरोब में सफेद, क्रीम, ब्लैक, बेज, ग्रे, ब्लू, कैमल ब्राउन, पिंक रंग अवश्य शामिल करें।
अगर मौसम के हिसाब से अपने लुक को अच्छा दिखाने के लिए आउटफिट के लिए फैब्रिक सही तरीके से नहीं चुनेंगे, तो इससे आपका लुक खराब दिख सकता है। गर्मी के मौसम में लिनेन कॉटन, ऑर्गेंजा और टिश्यू फैब्रिक को चुनें। वहीं, सर्दियों में ऊनी, वेल्वेट और सिल्क फैब्रिक का चुनाव कर सकते हैं।
ज्यादातर महिलाएं अपने मेकअप को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। साथ ही ,आजकल हैवी मेकअप का जमाना नहीं है। ऐसे में आप हर ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप कर सकती हैं। अगर आपको न्यूड शेट पसंद नहीं है, तो बेबी पिंक शेट ट्राई करें।
लड़कों को तैयार होते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपके कपड़े अच्छी तरह से साफ होने चाहिए। साथ ही, हाथ में एक घड़ी होने से आपका लुक स्टाइलिश लगता है। कपड़े जगह के हिसाब से पहनें, ताकि लोग आपके लुक से इंप्रेस हो जाएं। इसके अलावा, अपने बालों और दाढ़ी को भी सही से सेट करें।
समय के साथ-साथ फैशन भी बदलता रहता है। आजकल महिलाएं बड़े बैग कैरी करना पसंद नहीं करती हैं, वह अपने कपड़ों के हिसाब से अपने छोटे साइज का बैग कैरी करती हैं। ध्यान रखें कि आपका बैग अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। अगर खराब क्वालिटी का बैग होगा तो ये आपके लुक को खराब कर सकता है।
आप भी इन फैशन टिप्स को फॉलो करके स्टाइलिश और क्लासी बन सकते हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ