आज हम आपको टेस्ट में सबसे कम रन बनाने वाली टीम के बारे में विस्तार से बताएंगे।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। जिसने इंग्लैंड टीम के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सबसे कम रन बनाए थे।
यह मैच साल 1955 में खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड टीम मात्र 26 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका का नाम आता है। जिसमें साउथ अफ्रीका ने टेस्ट की दूसरी पारी में सबसे कम रन बनाए थे।
ये मैच साल 1896 में पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर खेला गया था। इसमें इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 226 रन बनाए जबकि साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 30 रनों पर ढेर हो गई।
इस लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया टीम का आता है, जिसने साल 1902 में इंग्लैंड खिलाफ एक मैच में 36 रनों पर ऑल आउट गई थी।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 376 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम केवल 36 रन ही बना सकी थी।
लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया का नाम आता है। जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सबसे कम रन बनाए।
यह मैच साल 2020 में खेला गया था। जिसमें आस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में 93 रन बनाए जबकि भारतीय टीम केवल 36 रन ही बना सकी।