आईपीएल 2023 देश के विभिन्न स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसका रोमांच अपने चरम पर है।
रविवार को आईपीएल के दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच गुजरात और लखनऊ के बीच होगा जबकि दूसरा राजस्थान और हैदराबाद के बीच होगा।
ऐसे में आज हम आपको आईपीएल की उन टीम के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे कम स्कोर बनाया।
लिस्ट में पहले नंबर पर बैंगलोर की टीम है, जो साल 2017 में आईपीएल के 27वें मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 9.4 ओवरों में महज 49 रन पर ढेर हो गई थी।
दूसरा मौका तब आया जब साल 2009 में आईपीएल राजस्थान रायल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच हो रहा था।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम 15.1 ओवर में ही 58 रन पर सिमट गई थी। जबकि पहले खेलते हुए आरसीबी ने 8 विकेट पर 133 रन बनाए।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम शामिल है। जब उसने मुंबई के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाया था।
यह मुकाबला साल 6 मई, 2017 में हुआ था। दिल्ली की टीम इस मैच में 13.4 ओवर में महज 66 रन ही बना सकी।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com