हस्तरेखा शास्त्र एक विधा जिनमें हाथ में मौजूद रेखाओं द्वारा आपके भविष्य से जुड़ी कई बातें बताई जा सकती हैं।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ में जीवन रेखा से लेकर विवाह की रेखा तक मौजूद होती है।
आइए जानते हैं वह कौन-सी रेखाएं हैं जिनके हाथ में होने से व्यक्ति का भाग्य बदल सकता है।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में भाग्य रेखा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। भाग्य रेखा के जरिए व्यक्ति के धनवान बनने के बारे में भी जाना जा सकता है।
अगर व्यक्ति की भाग्य रेखा सीधे शनि पर्वत तक जाती है, तो इसका अर्थ है कि उनके जीवन में धन की कोई कमी नहीं होने वाली है।
भाग्य रेखा से कोई अन्य रेखा निकलकर सूर्य पर्वत तक जाती है तो आपको जीवन में बहुत तरक्की मिलने वाली है।
हथेली में भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा और स्वास्थ्य रेखा से मिलकर बनने वाला त्रिभुज धन की कोठरी कहलाता है। इसका मतलब है व्यक्ति धनवान बनने वाला है।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की हथेली में बिना कटी धन की रेखा होती है, वह जीवन में बहुत-सा धन इकट्ठा करते हैं।
वहीं अगर किसी व्यक्ति की हथेली में गुरु और सूर्य पर्वत उभरे हुए होते हैं, तो उनके जीवन में धन-दौलत और सम्मान की कोई कमी नहीं होती।