हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर मौजूद रेखाएं और चिन्ह व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताती हैं।
ज्योतिषियों की मानें तो हाथों की रेखाएं आपके बारे में बहुत कुछ बताती हैं। ये न केवल आपकी आर्थिक स्थिति बल्कि करियर, जीवनसाथी सहित तमाम बातों के बारे में बताती है।
इतना ही नहीं हथेली की रेखाएं आपस में मिलकर कुछ खास योग भी बनाती हैं। ऐसे में आइए इन रेखाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जिन लोगों की हथेली में स्वास्तिक का चिन्ह बना होता है, वो लोग धन-दौलत के मामले में हमेशा सुखी रहते हैं।
इन्हें पैसों की कभी कमी महसूस नहीं होती है। साथ ही समाज के लोगों में भी इनका बहुत सम्मान होता है।
जिस व्यक्ति के हाथ में कमल की आकृति बनी होती है, वह बड़ा ही भाग्यवान होता है। इनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी होती है और इन्हें कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है।
इनका ऐश्वर्य अथवा वैभव बना रहता है और ऐसा व्यक्ति अच्छा वक्ता होने के साथ ही नेतृत्व करने की भी क्षमता रखता है।
जिन लोगों की हथेली में सूर्य के समान चिन्ह या आकृति बनी होती है, ऐसे लोगों के अंदर भरपूर ऊर्जा होती है और इनका कॉन्फिडेंस भी देखते ही बनता है।
अगर आपके भी हाथ में इनमें से कोई निशान बना है तो खुश हो जाइए। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com