होली के दिन लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण


By Amrendra Kumar Yadav04, Mar 2024 08:00 AMjagran.com

साल का पहला चंद्रग्रहण

साल 2024 का पहला चंद्रग्रहण होली के दिन लगेगा, यह चंद्रग्रहण 25 मार्च को लगेगा। हालांकि यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में दिखाई देगा।

भारत में नहीं होगा कोई प्रभाव

ऐसे में इस चंद्रग्रहण का भारत में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, इसके अलावा सूतक काल भी नहीं माना जाएगा।

किसी भी काम पर नहीं लगेगी रोक

दरअसल ग्रहण लगने से 12 घंटे पूर्व सूतक काल शुरु होता है, ऐसे में पूजा-पाठ में रोक लग जाती है लेकिन भारत में चंद्रग्रहण दिखाई न देने के कारण कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

होली को लेकर कंफ्यूजन

लोगों में चंद्रग्रहण को लेकर कंफ्यूजन है कि होली पर इसका क्या असर होगा, अब चूंकि ग्रहण का भारत में कोई असर नहीं होगा तो होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

कब होता है चंद्रग्रहण?

चंद्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन लगता है, यह तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया में आ जाता है और इस पर सूर्य का प्रकाश बाधित होता है।

क्या है धार्मिक महत्व?

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो इसे एक खगोलीय घटना के रूप में देखा जाता है वहीं धार्मिक रूप से इस घटना को शुभ नहीं माना जाता है, इस वजह से इस अवधि में शुभ कार्यों की मनाही होती है और इस दौरान कुछ नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।

न करेें ये काम

इस दौरान भोजन बनाने और खाने की मनाही होती है, इसके अलावा किसी मूर्ति को छूना भी वर्जित है। वहीं इस समय में मंदिर में जाने से भी बचना चाहिए।

धारदार वस्तुओं को न छुएं

इस दौरान धारदार वस्तुएं जैसे चाकू, कैंची, सुई इत्यादि का इस्तेमाल न करें, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा आती है।

इस साल का पहला चंद्रग्रहण होली के दिन 25 मार्च को लग रहा है, ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

मार्च में ये ग्रह बदल रहे हैं चाल, ये राशियां होंगी मालामाल