इन चीजों को घर में रखने से, मिलती है मां लक्ष्मी की असीम कृपा


By Farhan Khan27, Jan 2023 10:54 AMjagran.com

असीम कृपा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो व्यक्ति इन चीजों को घर में लाकर पूरे सम्मान के साथ रखते हैं तो उसे मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है।

गोबर से बने उपले

गाय में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है, इनके गोबर से बने उपलों का इस्तेमाल पूजा के समय हवन के लिए किया जाता है। जब भी पूजा करें तो उपलों का इस्तेमाल करें।

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को काफी पवित्र और शुभ माना जाता है।

सुबह-शाम पूजा करें

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी का पौधा लाकर सुबह-शाम उसकी पूजा करें।

शंख से अवतरित

पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां लक्ष्मी शंख से अवतरित हुई थीं इसलिए शंख में उनका वास माना जाता है।

कमल के फूल पर विराजमान

मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजित हैं, यह फूल मां को अति प्रिय है, जिन लोगों के घर में कमल के फूल लगे होते हैं, वहां मां लक्ष्मी वास करने आती हैं।

नारियल को लक्ष्मी का फल

नारियल को लक्ष्मी का फल कहा जाता है। मां लक्ष्मी की पूजा करते समय नारियल को रखें, इससे मां की कृपा प्राप्त होती है।

मेष से लेकर मीन तक, जानें सभी राशियों का दैनिक राशिफल