Mahalakshmi Vrat 2023: इस दौरान करें ये काम, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी


By Farhan Khan04, Oct 2023 02:28 PMjagran.com

महालक्ष्मी व्रत

प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है। जिसका समापन आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है।

महालक्ष्मी व्रत की अवधि

महालक्ष्मी व्रत कम से कम 16 दिनों तक रखा जाता है, जो कि 22 सितंबर, शुक्रवार के दिन से शुरु होकर 06 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगा।

महालक्ष्मी व्रत से जुड़ी अहम बातें

ऐसे में हम आपको महालक्ष्मी से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बताएंगे, जिनका ध्यान रखने पर मां लक्ष्मी आपसे जरूर प्रसन्न होंगी।  

सात्विक भोजन ग्रहण करें

महालक्ष्मी व्रत के दौरान 16 दिनों तक केवल सात्विक भोजन ही ग्रहण करें। इन दिनों के दौरान आप घी की अखंड ज्योत भी जला सकते हैं।

महालक्ष्मी व्रत की कथा सुनें

प्रवेश द्वार के एक ओर घी का दीपक जलाएं साथ ही इस दौरान 16 दिनों तक महालक्ष्मी व्रत कथा सुनें। इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

मां लक्ष्मी के आठ रूपों की पूजा करें

महालक्ष्मी व्रत की पूजा के दौरान सोने-चांदी के सिक्के, मिठाई व फल भी रखें। माता लक्ष्मी के आठ रूपों की पूजा करें और माता लक्ष्मी को कुंकुम, चावल और फूल चढ़ाएं।

अर्पित करें ये चीजें

इसके अलावा उन्हें बताशा, शंख, कमलगट्टे, शंख, मखाना आदि भी अर्पित करें। ऐसा करने से जातक पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

माता पीली कौड़ी को लाल कपड़े में बांधकर रखें

माता पीली कौड़ी को लाल कपड़े में बांधकर अपने धन के स्थान या तिजोरी में रख दें। इससे भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

दिवाली तक इन राशियों पर रहेगी मंगल देव की कृपा