हिन्दू पंचांग के अनुसार 28 मार्च को सुबह 02 बजकर 55 मिनट पर चंद्र ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और इस राशि पहले से ही मंगल ग्रह उपस्थित हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण चंद्र और मंगल की युति से बनता है। ऐसे में 28 मार्च को इस अत्यंत शुभ योग का निर्माण हो रहा है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक की कुंडली में यह दोनों ग्रह मजबूत स्थिति में रहते हुए हैं, उनपर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है।
28 मार्च को चंद्र और मंगल की युति से बन रहे महालक्ष्मी राजयोग का शुभ प्रभाव 3 राशियों पर सबसे अधिक पड़ने वाला है।
इस अवधि में आर्थिक वृद्धि हो सकती है और भाग्य का साथ मिल सकता है। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी दौरान सफलता प्राप्त हो सकती है।
युति की अवधि में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी हो सकती है और धनलाभ के भी संयोग बन रहे हैं। मान-सम्मान की प्राप्ति भी हो सकती है।
चंद्र और मंगल की युति के दौरान आर्थिक वृद्धि के योग बन रहे हैं और आय के नए स्रोत भी मिल सकते हैं। नए काम की शुरुआत के लिए यह समय सबसे अच्छा माना जा रहा है।