महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है, इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है और गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
महात्मा गांधी ने अपने जीवन में बहुत से विषयों के बारे में विचार व्यक्त किए हैं, महात्मा गांधी के कुछ विचारों को अपनाकर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
महात्मा गांधी के अनुसार, जीवन में कभी भी सच का साथ नहीं छोड़ना चाहिए, सच्चाई ही सफलता के पथ पर ले जाती है।
महात्मा गांधी के विचारों और जीवन से यही प्रेरणा मिलती है कि कभी भी परेशानियों से घबराना नहीं चाहिए, परेशानियों का डटकर सामना करें, इससे सफलता के लिए मजबूती मिलती है।
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि सादा जीवन, उच्च विचार के फॉर्मूले को अपनाएं, इससे सफलता मिलती है।
महात्मा गांधी के अनुसार, हमें सदैव अंतरात्मा की आवाज को सुनना चाहिए, इससे हम सही फैसले ले पाते हैं, वहीं दूसरों के विचारों पर चलने से सही से फैसला नहीं ले पाते हैं।
किसी भी चीज में सुधार देखना चाहते हैं तो इसके लिए खुद में बदलाव करें, जब हम अपने में बदलाव करते हैं तो दुनिया और भी खूबसूरत दिखती है।
महात्मा गांधी के विचारों में ये बात झलकती है कि गलतियों से सीख लें और आगे बढ़ें। गलतियों से सीख लेकर सफलता की सीढ़ी तक जा सकते हैं।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com