भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक ऐसा भी रिकॉर्ड है जिसे अभी तक कोई कप्तान नहीं तोड़ पाया है।
धोनी के इस रिकॉर्ड से विराट कोहली और रिकी पोंटिंग भी काफी पीछे हैं।
धोनी ने 2008 से 2014 तक भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी की। धोनी ने बॉर्डर-गावस्कर में अपनी कप्तानी में भारत को 8 मैच में जीत दिलाई है।
विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 10 मैच खेले हैं, जिसमें 3 मैच ही जीते हैं। जबकि रिकी पोंटिंग ने 11 टेस्ट मैच में से 2 मैच ही जीते हैं।
धोनी ऐसे इकलौते भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया है। धोनी ने 224 रन की पारी खेली थी।