मकर संक्रांति पर इन 6 तरीकों से करें तिल का इस्तेमाल


By Shivani Singh12, Jan 2023 03:13 PMjagran.com

तिल का महत्व

विष्णु धर्मसूत्र के अनुसार, पितरों का आत्मा शांति के साथ अच्छे स्वास्थ्य और घर में खुशियां लाने के लिए ऐसे करें तिल का इस्तेमाल।

तिल से स्नान

मकर संक्रांति के दिन स्नान वाले पानी में थोड़े से तिल डाल लें। इस पानी से नहाने से ग्रह दोष से निजात मिल जाएगी।

तिल का दान

मकर संक्रांति के दिन तिल का दान करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान सूर्य के साथ शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

तिल से बना भोजन

मकर संक्रांति के दिन तिल और गुड़ से बने लड्डू खाना शुभ माना जाता है। इसके अलावा आप चाहे, तो खाने में भी थोड़ा सा तिल डाल सकते हैं।

जल में तिल अर्पित करना

नजर दोष से बचने के साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए काले तिल लेकर अपने ऊपर से उतारकर जल में प्रवाहित कर दें।

तिल से दें आहुति

हवन में तिल से आहुति जरूर दें। ऐसा करने से दुर्भाग्य से छुटकारा मिल जाएगा।

तिल का उबटन

शास्त्रों के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन तिल के उबटन को लगाकर स्नान करना चाहिए।

बुध उदय से इन राशियों की सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत