वजन कम करने के लिए इन तरीकों से करें मखाने का सेवन


By Abhishek Pandey15, Jan 2023 02:26 PMjagran.com

वजन बढ़ने की समस्या

गलत लाइफस्टाइल की वजह से अब वजन बढ़ना एक आम समस्या हो चुकी है। लेकिन आप मखाने की मदद से वजन की समस्या को कंट्रोल कर सकते हैं।

मखाना

मखाने में सोडियम की मात्रा कम और पोटैशियम और मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है, जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों में लाभकारी हो सकती है।

कम मात्रा में कैलोरी

मखाने में काफी कम मात्रा में कैलोरी होती है, आप मखाने को स्नैक्स के रूप में शामिल कर सकते हैं।

प्रोटीन

मखाने में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, इससे आप ओवरईटिंग की समस्या से बच सकते हैं।

ऐसे करें मखाने का सेवन

आप मखाने को पीस कर या फिर भून कर खा सकते हैं। साथ ही आप इसका सेवन रात भर पानी में भिगोकर सूप, सलाद या अन्य करी के साथ कर सकते हैं।

हड्डियों के लिए लाभकारी

मखाने में हाई कैल्शियम की मात्रा होती है, जो कि दांतो और हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद है।

न करें अधिक सेवन

मखाने के ज्यादा सेवन से कब्ज की समस्या, एलर्जी, सूजन और पेट फूलने जैसी समस्या हो सकती है।

आचार्य चाणक्य के अनुसार भूलकर भी शेयर न करें ये 5 बातें