एक्ट्रेस तस्वीर में गॉग्लस लगाए कार से उतरते हुई बेहद स्टाइलिश लुक देती नजर आ रही है।
मलाइका ने तस्वीर में व्हाइट कलर का टॉप, जैकेट और जींस पहना हुआ हैं। मफलर लिए एक्ट्रेस अपने इस विंटर लुक को कंपलीट करने का काम कर रही हैं।
डीवा की ये तस्वीरें उनके नेपाल सैर की हैं। मलाइका ने कैप्शन में लिखा हैं कि उन्हें आकर बेहद खुशी हुई हैं।
मलाइका एक फैशनिस्टा हैं, विंटर आउटफिट के अलावा एक्ट्रेस आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेहद बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
डीवा बालकनी विंडो के पास बेहद स्टनिंग स्टनिंग अंदाज में खड़ी हैं। फैंस कमेंट्स में एक्ट्रेस को सिजलिंग ब्यूटी बता रहे हैं।
मलाइका इन दिनों उनके ऊपर बेस्ड शो ‘मूविंग इन दिद मलाइका’ में नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस इंडियाज बेस्ट डांसर की जज भी हैं।