Malaika Arora ने विंटर लुक में शेयर की बेहद स्टाइलिश और स्टनिंग तस्वीरें


By Prakhar Pandey12, Jan 2023 04:37 PMjagran.com

स्टाइलिश

एक्ट्रेस तस्वीर में गॉग्लस लगाए कार से उतरते हुई बेहद स्टाइलिश लुक देती नजर आ रही है।

ओवरऑल लुक

मलाइका ने तस्वीर में व्हाइट कलर का टॉप, जैकेट और जींस पहना हुआ हैं। मफलर लिए एक्ट्रेस अपने इस विंटर लुक को कंपलीट करने का काम कर रही हैं।

नेपाल की सैर

डीवा की ये तस्वीरें उनके नेपाल सैर की हैं। मलाइका ने कैप्शन में लिखा हैं कि उन्हें आकर बेहद खुशी हुई हैं।

फैशनिस्टा

मलाइका एक फैशनिस्टा हैं, विंटर आउटफिट के अलावा एक्ट्रेस आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेहद बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

स्टनिंग अंदाज

डीवा बालकनी विंडो के पास बेहद स्टनिंग स्टनिंग अंदाज में खड़ी हैं। फैंस कमेंट्स में एक्ट्रेस को सिजलिंग ब्यूटी बता रहे हैं।

वर्क फ्रंट

मलाइका इन दिनों उनके ऊपर बेस्ड शो ‘मूविंग इन दिद मलाइका’ में नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस इंडियाज बेस्ट डांसर की जज भी हैं।

All Photo Credits: Instagram/Malaika Arora

40 की उम्र पार कर चुकी ये बॉलीवुड हसीनाएं आज भी हैं अनमैरिड