करें तिल का सेवन, सर्दियों में ढेरों में फायदे


By Farhan Khan18, Jan 2023 08:33 PMjagran.com

सेसमम इंडिकम पौधा

तिल छोटे खाद्य बीज होते हैं जो 'सेसमम इंडिकम' नामक पौधे पर फली में उगते हैं।

सर्दियां में

सर्दियां में बाजार में तिल और तिल से बनी चीजें खूब देखने को मिलती हैं।

तासीर गर्म

तिल की तासीर गर्म होती है, जो आपके शरीर को अंदर से गर्म बनाए रखने में मदद मिलती है।

ढेरों लाभ

ठंड में तिल खाने से सेहत को ढेरों लाभ प्राप्त होते हैं।

इम्यूनिटी मजबूत

तिल के सेवन से आपका इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

वजन घटाने में मदद

तिल में प्रोटीन की अच्छी मात्रा मौजूद होती है इसलिए इसके सेवन से आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है।

डायबिटीज कंट्रोल

तिल का सेवन करने से आपके शरीर में डायबिटीज का स्तर भी कंट्रोल में बना रहता है।

सर्दियों में कम पैसों में इन हिल स्टेशनों का लें आनंद