फेसबुक के अलावा इन 4 दिग्गज कंपनियों के मालिक है Mark Zuckerberg


By Abhishek Pandey04, Oct 2022 02:17 PMjagran.com

Facebook

सोशल मीडिया साइट फेसबुक के बारे में हम सभी जानते है। इसका इस्तेमाल दुनियाभर के यूजर्स करते हैं।

फेसबुक के मालिक

फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg हैं, लेकिन फेसबुक के अलावा Mark Zuckerberg 4 और दिग्गज कम्पनियों के मालिक हैं।

Whatsapp

Yahoo में जॉब करने वाले ब्रायन एक्टन और जैन कोउम ने वर्ष 2009 में WhatsApp लॉन्च किया था। साल 2014 में Facebook ने Whatsapp को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा लिया था।

Beluga

Beluga एक लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस प्लेटफार्म है, 2010 में इस कंपनी के लांच होने के 8 महीने बाद Facebookने इसे खरीद लिया था।

Instagram

सोशल मीडिया साइट Instagram को Facebook ने साल 2012 में 1 बिलियन डॅालर में खरीद लिया था।

Onavo

Onavo एक इजरायली मोबाइल वेब एनालिटिक्स कंपनी है। साल 2013 में Facebook ने इसे 120 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था।

Oculus

Oculus एक वर्चुअल रिएलिटी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कंपनी है। 2012 में लांच हुई इस कंपनी को Facebook ने 2 बिलियन डॉलर में 2014 में खरीद लिया था।

जानें जेएनयू का इतिहास, कब और कैसे हुई थी इसकी स्थापना?