त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद अक्टूबर महीने की सेल्स रिपोर्ट आई। इसमें मारुति से लेकर किया जैसी कंपनियां टॉप-5 पर रहीं।
अक्टूबर के महीने में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ियों को लोगों ने खूब पसंद किया। अक्टूबर महीने में मारुति की कुल 1,40,337 गाड़ियों की बिक्री हुई।
Hyundai की गाड़ियों का भी पिछले महीने खासा क्रेज रहा। अक्टूबर में हुंडई की 48,001 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री हुई, जिससे सालाना आधार पर कंपनी को 29.66 प्रतिशत का बिक्री में मुनाफा हुआ।
टाटा नेक्सन, पंच और सफारी जैसे मॉडलों की भारी मांग की वजह से टाटा मोटर्स के लिए अक्टूबर का महिना काफी अच्छा रहा। टाटा की 45, 217 यूनिट्स की पिछले महीने बिक्री हुई थी।
XUV700, XUV300, Thar और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पहली XUV400 SUV की वजह से चौथी सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी महिंद्रा बनी।
किया ने बीते महीने 23,323 यूनिट्स की बिक्री की थी, सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने के मामले में किया 5 वें नंबर पर रही।