Maruti से लेकर Tata तक, ये कंपनियां जनवरी 2023 में बढ़ाने जा रही दाम


By Abhishek Pandey18, Dec 2022 03:16 PMjagran.com

कीमतों में इजाफा

नए साल में एक बार फिर गाड़ियों की कीमत में इजाफा होने वाला है। ये कंपनियां जनवरी 2023 में अपनी कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं।

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि वह अपने पूरे मॉडल लाइन-अप की कीमतों में वृद्धि करेगी।

Tata Motors

जनवरी 2023 में टाटा की सभी गाड़ियों की कीमत में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी शामिल हैं।

Kia India

किआ इंडिया जनवरी 2023 में अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में 50 हजार की बढ़ोतरी करने वाली है।

Honda

अगले साल से भारत में होंडा की बिकने वाली सभी गाड़ियां 30 हजार रुपये महंगी होने वाली हैं।

Hyundai India

Hyundai कंपनी ने भी अपने सभी मॉडल की गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।

Jeep India

जीप अपने सभी मॉडल पर अगले साल 2-4 प्रतिशत का इजाफा करने वाली है।

MG Motor

एमजी मोटर अगले साल से अपने सभी एसयूवी की कीमतों में 90 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करने वाली है।

गाड़ी स्टार्ट करने के पहले जरूर फॉलो करें ये 7 टिप्स