अल जजीरा चैनल ने साल 2011-12 में एक डॉक्यूमेंट्री निकाली। डॉक्यूमेंट्री के मुताबिक 2011 से 2012 के बीच 15 इंटरनेशनल मैचों में 26 बार स्पॉट फिक्सिंग भी हुई।
जानकारी के मुताबिक 7 मैच में इंग्लैंड, 5 में ऑस्ट्रेलिया, 3 में पाकिस्तान और एक में किसी दूसरे देश के क्रिकेटर ने फिक्सिंग की।
ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे।
लिस्ट में पहला नाम पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का आता है।
क्रिकेट इतिहास सबसे बड़ा मैच फिक्सिंग स्कैंडल भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 2000 में हुई सीरीज के दौरान सामने आया था।
टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हैंसी क्रोनिए पर इस मैच की फिक्सिंग के आरोप लगे थे।
2013 में आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर्स श्रीसंथ, अंकित चव्हाण और अजित चंदौलिया को आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर्स में एक रहे मनोज प्रभाकर पर फिक्सिंग आरोपों के कारण पांच साल का बैन लगा था।
भारतीय क्रिकेट में अजय शर्मा ने प्रथम श्रेणी में 67.46 की औसत से सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज माने जाते थे लेकिन इन पर भी मैच फिक्सिंग के आरोप लगे।