डैशिंग लुक के लिए सिर्फ ड्रेस ही काफी नहीं है। पुरुषों को मैच्योर और स्टाइलिश दिखने के लिए ड्रेस के अलावा इन चीज़ों पर भी ध्यान देना चाहिए।
फुटवेयर स्टाइलिश लुक का अहम हिस्सा होता है। अगर आप सूट पहन रहे हैं, तो इसके साथ लैदर शूज बेहतर ऑप्शन होगा। वहीं, डेनिम, शॉर्ट्स, या पेंट पहनते हैं, तो लोफर आप पर खूब जचेगा।
कुछ लोगों को लाइट रंग पसंद आते हैं, तो कुछ को डार्क। ऐसा करने से आपका लुक हमेशा एक सा ही दिखता है। जब भी आप कपड़े खरीदें तो अलग-अलग रंग चुनें।
अगर आप फॉर्मल पहन रहे हैं, तो लैदर वॉच कैरी सकते हैं। चाहें तो आप अपने ड्रेस के हिसाब से भी वॉच का चुनाव कर सकते हैं।
इन दिनों बड़े फ्रेम वाले चश्मे काफी चलन में है। ये आपके स्टाइल को बढ़ाते हैं, इन्हें चुनते समय साइज और रंग का ध्यान रखें। आप अपने चेहरे के शेप के हिसाब से भी चश्मे का चुनाव करें।
फ्रेश महसूस करने लिए परफ्यूम का इस्तेमाल जरूर करें। कहा जाता है, खुशबू से इंसान की पर्सनालिटी निखर कर आती है। पुरुषों के लिए मार्केट में परफ्यूम्स की ढेरों वैरायटी उपलब्ध हैं।
ज़्यादा ढीले-ढाले कपड़े आपके लुक को खराब करते हैं। वहीं, अगर आप कैज़ुअल टी-शर्ट्स ले रहे हैं, तो लूज़-फिट ट्राई कर सकते हैं।