National Pet Day: पालतू जानवर रखने से सेहत को मिलते हैं ये सारे फायदे


By Priyanka Singh11, Apr 2023 12:50 PMjagran.com

रखते हैं हेल्दी

पालतू जानवर के घर में होने से उन्हें टहलाने के बहाने आपका भी घूमना-फिरना हो जाता है। अगर आप किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते, तो बस थोड़ी देर की वॉक से भी आप सेहतमंद बने रह सकते हैं।

तनाव करते हैं दूर

एक स्वीडिश स्टडी में बताया गया है कि, पेट्स के साथ 15 से 20 मिनट वक्त बिताने से कॉर्टिसोल का लेवल कम होता है। कुत्ते तो खासतौर से तनाव दूर करने का काम करते हैं।

दूर होता है अकेलापन

जर्नल एजिंग एंड मेंटल हेल्थ में पब्लिश स्टडी के अनुसार घर में पेट्स के होने से अकेलापन नहीं लगता। अकेलेपन से होने वाली कई बीमारियां जैसे अल्जाइमर और दूसरे मानसिक रोगों का भी खतरा कम होता है।

मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद

पालतू जानवर इमोशनल और सोशल कनेक्शन को बढ़ाते हैं। आपके मूड को बूस्ट अच्छा रखते हैं जिससे ओवरऑल हेल्थ भी अच्छी रहती है।

बनाते हैं जिम्मेदार

पालतू जानवर आपको रिस्पॉन्सिबिलिटी भी सिखाते हैं। समय पर उन्हें खाना देना, नहलाना, पार्क में खेलने या टहलाने ले जाना जैसी चीज़ें पेट्स को जहां खुशी देती हैं वहीं आपको एक जिम्मेदार व्यक्ति बनाती हैं।

वजन भी करते हैं कम

एक रिसर्च में पाया गया कि जिन लोगों के घर में पालतू जानवर होते हैं वे दूसरों लोगों की तुलना में ज्यादा मेहनत करते हैं। जिससे उनका वजन नहीं बढ़ता और हार्ट भी हेल्दी रहता है।

नेशनल पेट डे

हर साल 11 अप्रैल को राष्ट्रीय पालतू दिवस (National Pet day) मनाया जाता है। जिसे मनाने की शुरुआत कोलीन पेगे द्वारा साल 2006 में की गई थी।

गर्मी में ये जूस आपको रखेंगे एकदम फ्रेश