अभिनेता अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर कुछ रिव्यूज भी आ गए हैं, जो फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है।
मिशन रानीगंज एक बड़े बजट की फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को बनाने में 120 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं।
हालांकि बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देने वाली कंपनी सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म की पहले दिन की कमाई 3.50 करोड़ के आस-पास रह सकती है।
फिल्म की कहानी रानीगंज की उस कोल माइन की कहानी है जिसमें जसवंत गिल ने 65 लोगों की जान बचाई थी।
फिल्म में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा के अलावा, कुमुद मिश्रा, रवि किशन ने भी रोल अदा किया है।
फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। वह इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म रूस्तम का निर्देशन भी कर चुके हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com