आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज का नाम दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से कई कीर्तिमान रचे हैं।
स्टार्क ने कल आस्ट्र्लिया और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 1 विकेट लिया है। इसी के साथ स्टार्क के खाते में एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
इसी के साथ स्टार्क विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
स्टार्क ने विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने में मामले में टॉप-5 में जगह बनाई है। स्टार्क के खाते में विश्व कप में 55 विकेट हो गए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने विश्व कप में 55 विकेट लिए हैं, स्टार्क के खाते में भी 55 विकेट दर्ज हैं।
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा टॉप पर हैं, मैक्ग्रा ने विश्व कप में 71 विकेट लिए हैं।
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में मुथैया मुरलीधरन दूसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज के नाम 68 विकेट दर्ज हैं।
इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा तीसरे स्थान पर हैं। मलिंगा के नाम विश्व कप में 56 विकेट दर्ज हैं। स्टार्क मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM