नारियल के तेल में मिलाएं ये 4 चीज़ें, तेजी से बढ़ेंगे बाल


By Shradha Upadhyay16, Jan 2024 10:30 AMjagran.com

बालों की समस्या

इन दिनों बढ़ते प्रदूषण, खराब जीवनशैली और खानपान के चलते हर व्यक्ति को बाल झड़ने, सफेद होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बालों की देखभाल

ऐसे में हमें अपने बालों की देखभाल करना भी बेहद जरूरी हो जाता है। जिसके लिए हमें तरह-तरह के कैमिकल युक्त शैम्पू और तेल की जगह कुछ आसान घरेलू उपाय करना होगा।

नारियल का तेल

नारियल का तेल अधिकतर लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ चीजें बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप नारियल तेल में मिलाकर लगा सकती हैं। जिससे आपके बालों की ग्रोथ होने के साथ बाल काले और मजबूत होने लगेंगे

करी पत्ता

बालों की ग्रोथ और मजबूती के लिए नारियल के तेल में करी पत्ता मिलाकर लगाएं। दरअसल, कड़ी पत्ता में बीटा कैरोटीन और प्रोटीन होता है।

गुड़हल का फूल

बालों को घना और तेजी से बढ़ाने के लिए नारियल तेल में गुड़हल का फूल मिलाकर यूज करें। इसके लिए तेल नारियल तेल और एक मुट्ठी गुड़हल फूल को डालकर उबाल लें।

मेथी दाना

रसोईघर में मसालों में यूज की जाने वाली मेथी भी बालों के लिए अच्छी होती है। ऐसे में नारियल तेल में इसको मिलाकर लगाने से बाल उगने लगेंगे।

कलौंजी

इसके अलावा आप आचार में इस्तेमाल होने वाली कलौंजी भी नारियल तक में मिलाकर बालों में लगाए। इससे भी बाल तेजी से बढ़ते हैं।

हेल्थ से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

सुबह खाली पेट गुड़हल का फूल खाने से क्या होता है?