हर महिला चाहती है कि उसके बाद लंबे और घने हों। लेकिन खराब जीवनशैली, गलत खानपान, प्रदूषण और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से बाल कमजोर होकर जल्दी टूटने लगते हैं।
ऐसे में बालों को लंबा करने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और हेयर ट्रीटमेंट्स करवाते हैं।
फिर भी बालों की ग्रोथ पर कुछ खास असर नहीं पड़ता है। वहीं, मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ऐसे में बालों की ग्रोथ के लिए एलोवेरा आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। यह बालों को पोषण देने के साथ ही हाइड्रेटेड भी रखता है।
आज हम आपको बताएंगे कि बाल बढ़ाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बालों की ग्रोथ के लिए आप एलोवेरा और प्याज के रस को मिक्स करके लगा सकते हैं। प्याज के रस में सल्फर होता है, जो बालों के विकास में मदद करता है।
एलोवेरा और आंवला के मिश्रण बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। आंवला बालों को पोषण प्रदान करता है। साथ ही, उन्हें लंबा और घना बनाने में भी प्रभावी होता है।
बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आप एलोवेरा जेल को अरंडी के तेल के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं। जो बालों को मजबूत भी बनाता है।
अगर आप भी बालों की ग्रोथ चाहते हैं तो ये उपाय जरूर आजमाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com