बाल होंगे कमर तक लंबे, एलोवेरा में मिलाएं ये 3 चीजें


By Farhan Khan03, May 2024 04:21 PMjagran.com

बाल घने और लंबे

हर महिला चाहती है कि उसके बाद लंबे और घने हों। लेकिन खराब जीवनशैली, गलत खानपान, प्रदूषण और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से बाल कमजोर होकर जल्दी टूटने लगते हैं।

प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

ऐसे में बालों को लंबा करने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और हेयर ट्रीटमेंट्स करवाते हैं।

बालों को नुकसान

फिर भी बालों की ग्रोथ पर कुछ खास असर नहीं पड़ता है। वहीं, मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

एलोवेरा का इस्तेमाल

ऐसे में बालों की ग्रोथ के लिए एलोवेरा आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। यह बालों को पोषण देने के साथ ही हाइड्रेटेड भी रखता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

आज हम आपको बताएंगे कि बाल बढ़ाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एलोवेरा और प्याज का रस

बालों की ग्रोथ के लिए आप एलोवेरा और प्याज के रस को मिक्स करके लगा सकते हैं। प्याज के रस में सल्फर होता है, जो बालों के विकास में मदद करता है।

एलोवेरा और आंवला

एलोवेरा और आंवला के मिश्रण बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। आंवला बालों को पोषण प्रदान करता है। साथ ही, उन्हें लंबा और घना बनाने में भी प्रभावी होता है।

एलोवेरा और कैस्टर ऑयल

बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आप एलोवेरा जेल को अरंडी के तेल के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं। जो बालों को मजबूत भी बनाता है।

अगर आप भी बालों की ग्रोथ चाहते हैं तो ये उपाय जरूर आजमाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों से कराएं ये काम, दिमाग होगा तेज