यह खिलाड़ी बन सकता है पाकिस्तान टीम का कप्तान


By Farhan Khan19, Oct 2024 11:30 AMjagran.com

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान वनडे और टी20I टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं।

कप्तान की रेस में सबसे आगे

मोहम्मद रिजवान नए कप्तान की रेस में सबसे आगे हैं। पीसीबी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम की घोषणा कर सकती है।

मोहसिन नकवी के साथ बैठक

इसके लिए पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने पिछले दो दिनों में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ बैठक की है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम रवाना

पाकिस्तान की टीम शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, जहां वह इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। तीसरा टेस्ट 28 अक्टूबर को समाप्त होगा।

बाबर आजम

बाबर आजम ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

पाकिस्तान टीम खेलेगी मैच

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका में 9 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं।

चयनकर्ता चुनेंगे कप्तान

रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने अब चयनकर्ताओं को कप्तान चुनने का अधिकार दे दिया है। आकिब, अजहर अली और अलीम डार ने पहले ही रिजवान से बात कर चुके हैं।

शाहीन शाह अफरीदी को टीम में शामिल

चयनकर्ता बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को वनडे और टी20I टीम में शामिल कर सकते हैं।

मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टीम का कप्तान घोषित किया जा सकता है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार किया यह कमाल