मोहम्‍मद रिजवान ने इस मामले में रचा इतिहास


By Farhan Khan11, Nov 2024 07:00 AMjagran.com

मोहम्‍मद रिजवान

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में विकेट के पीछे कमाल का प्रदर्शन किया।

सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड

रिजवान ने अपना नाम रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज कराया। उन्होंने वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की।

छह कैच लपके

इसी के साथ रिजवान स्‍पेशल क्लब का हिस्सा बने, जो यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी के दौरान कुल छह कैच लपके।

पाकिस्तान के दूसरे विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान

वनडे की एक पारी में छह कैच लेने वाले पाकिस्तान के दूसरे विकेटकीपर बने। यह रिकॉर्ड अपने आप में ऐतिहासिक है।

सरफराज अहमद

इससे पहले 2015 में सरफराज अहमद ने ऑकलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी के दौरान विकेट के पीछे छह कैच लपके थे।

रिजवान ने इन खिलाड़ियों के कैच लपके

रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, आरोन हार्डी, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के कैच लपके।

एडम गिलक्रिस्‍ट

अगर हम वन-डे की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच (6) लेने वाले विकेटकीपर के बारे में बात करें, तो इसमें पहले नंबर पर एडम गिलक्रिस्‍ट आते हैं।

एलेक स्टीवर्ट

दूसरे नंबर पर एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड), तीसरे नंबर पर मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका) और चौथे नंबर पर मैट प्रायर (इंग्‍लैंड) आते हैं।

जोस बटलर (इंग्लैंड) पांचवें नंबर पर और मैथ्यू क्रॉस (स्‍कॉटलैंड) नंबर छह पर आते हैं। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में कोहली को हुआ नुकसान, जानें लिस्ट