आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस हुआ।
मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
अब आईपीएल 2023 का आखिरी मुकाबला 28 मई, रविवार को चेन्नई और गुजरात के बीच होगा। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की तूफानी शतकीय पारी के दम पर 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 233 रन लगाए हैं।
वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को आउट करते हुए गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया।
मोहम्मद शमी आईपीएल के पावरप्ले में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
शमी आईपीएल 2023 में अब 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के साल 2020 के रिकॉर्ड को ढहा दिया।
बोल्ट ने साल 2020 में पावरप्ले के अंदर 16 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, मिचेल जॉनसन ने भी साल 2013 में 16 विकेट झटके थे।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com