मोहम्मद सिराज या जसप्रीत बुमराह, कौन बेहतर बॉलर ?


By Farhan Khan21, Jan 2023 09:31 AMjagran.com

शानदार गेंदबाजी

भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी बॉलिंग से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं।

करियर

आज हम आपको इन दोनों गेंदबाजों के टेस्ट, वन्डे, टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल करियर में अब तक इन्होंने अपने ओवर में कितने रन दिए और कितने विकेट चटकाये के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह

बूम बूम बुमराह के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह ने अब तक टेस्ट में 30, वन्डे में 72, टी20 इंटरनेशनल में 60 और आईपीएल में कुल 120 ओवर डाले हैं।

टेस्ट और वन्डे

टेस्ट में बुमराह ने 6268 गेंद डाली जिसमें उन्होंने 2815 रन देते हुए 128 विकेट चटकाये वहीं अगर बात वन्डे की करें तो बुमराह ने 3807 गेंद डाली जिसमें उन्होंने 2941 रन देते हुए कुल 121 विकेट चटकाये।

टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल

टी20 इंटरनेशनल में बुमराह ने 1283 गेंद फ़ेंकी जिसमें उन्होंने 1416 रन दिए और 70 विकेट लिए। आईपीएल में भी बुमराह ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 2742 बॉल फेंकी जिसमें वे 145 विकेट लेने में कामयाब हुए।

मोहम्मद सिराज

दाएँ हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अब तक टेस्ट में 15, वन्डे में 20, टी20 इंटरनेशनल में 8 और आईपीएल में कुल 65 ओवर डाले हैं।

टेस्ट और वन्डे

टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने 2542 गेंद डाली जिसमें उन्होंने 1398 रन देते हुए 46 विकेट चटकाये वहीं अगर बात वन्डे की करें तो बुमराह ने 988 गेंद डाली जिसमें उन्होंने 779 रन देते हुए कुल 37 विकेट चटकाये।

टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल

टी20 इंटरनेशनल में सिराज ने 192 गेंद फ़ेंकी जिसमें उन्होंने 294 रन दिए और 11 विकेट लिए। आईपीएल में भी सिराज ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 1334 बॉल फेंकी जिसमें वे 59 विकेट लेने में कामयाब हुए।

All Photo Credit Instagram

टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक चुके है ये बल्लेबाज