Ind vs NZ: शमी ने 5 विकेट लेकर लगाई रिकॉर्ड की झड़ी


By Amrendra Kumar Yadav23, Oct 2023 03:02 PMjagran.com

मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 का कल पहला मैच खेला। शमी ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की।

हासिल किए 5 विकेट

इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ियों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। शमी ने 10 ओवर में 54 रन दिए।

चटकाए महत्वपूर्ण विकेट

शमी ने डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, विल यंग के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। शमी ने मुकाबले में विल यंग,सैंटनर और मैट हैनरी को बोल्ड किया।

विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट

इसी के साथ शमी विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

विश्व कप में 36 विकेट

शमी के खाते में विश्व कप में 36 विकेट हो गए हैं। शमी ने ये कारनामा महज 12 मैचों में किया है। अनिल कुंबले ने विश्व कप में 31 विकेट लिए थे, शमी इस रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं।

जहीर खान और जवागल श्रीनाथ

भारत के लिए विश्व कप में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ने सर्वाधिक विकेट लिए हैं। जहीर और श्रीनाथ के खाते में 44 विकेट दर्ज हैं।

12 पारियों में सर्वाधिक विकेट

शमी 12 मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। मिचेल स्टार्क ने 12 मैचों में 29 और मलिंगा ने 12 मैचों में 26 विकेट लिए हैं।

2 बार लिए 5 विकेट

शमी भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने विश्व कप में 5 विकेट लेने का कारनामा 2 बार किया है।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

World Cup 2023: टीम इंडिया ने खत्म किया 20 साल का सूखा, न्यूजीलैंड को दी मात