IND vs SL: शमी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी


By Farhan Khan04, Nov 2023 10:00 AMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप 2023

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला गया है।

टीम इंडिया

मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल करते हुए 357 को स्कोर खड़ा किया। जबकि श्रीलंका 55 रन पर ही आउट हो गई।

मोहम्मद शमी

वानखेड़े के मैदान पर मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और उन्होंने 5 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए 5 बड़े विकेट झटके।

रिकॉर्ड्स की झड़ी

5 विकेट लेते ही मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

सबसे ज्यादा विकेट

मोहम्मद शमी 50 ओवर के विश्व कप में भारत की ओर से अब सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

जहीर खान

शमी ने इस मामले में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है। शमी के नाम अब 14 मैचों में कुल 45 विकेट दर्ज हो गए हैं।

एक पारी में पांच विकेट

मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

हरभजन सिंह

शमी ने इस मामले में जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों ने वनडे में पांच विकेट लेने का कारनामा तीन बार किया है।

मिचेल स्टार्क

शमी ने वनडे में तीसरी बार पांच विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। 

इन एक्ट्रेसेस को पसंद हैं विराट कोहली