हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की रेखाओं को देखकर व्यक्ति के भाग्य और भविष्य के बारे में बताया है।
हाथ में ऐसी कई रेखाएं और निशान मौजूद होते हैं जो व्यक्ति के भाग्यशाली और उसके करोड़पति होने की ओर इशारा करती हैं।
यदि किसी व्यक्ति की हथेली के बीच वाले हिस्से पर कोई तोरण, बाण, रथ, चक्र या ध्वज का चिह्न बनता है तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में महान उपलब्धि हासिल होती है।
ऐसे लोगों को जीवन में राजसुख मिलता है। इन लोगों के पास बेहिसाब धन संपत्ति होती है। साथ ही ऐसे लोग जीवन में खूब धन कमाते हैं।
अगर किसी व्यक्ति की रिंग फिंगर के नीचे पुण्य रेखा और मणिबंध से शनि रेखा मिडिल फिंगर तक जाए तो ऐसा व्यक्ति राज सुख भोगता है।
इन लोगों के ऊपर शनि देव की कृपा भी बनी रहती है। यह लोग अपने जीवन में खूब धन कमाते हैं।
अगर किसी के अंगूठे पर मछली, वीणा या सरोवर का चिह्न होता है वे लोग बहुत ही भाग्यशाली समझे जाते हैं।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, ऐसे चिह्न वाले व्यक्ति बड़े व्यापारी बनते हैं और इनके पास धन-संपदा की कोई कमी नहीं होती।
यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर हृदय रेखा के सिरे पर गुरु पर्वत के पास त्रिशूल का चिह्न हो तो वह राजनीति में बड़ा पद हासिल करता है।