सुबह उठते ही चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?


By Amrendra Kumar Yadav28, Apr 2024 08:18 AMjagran.com

ग्लोइंग स्किन की चाहत

हर किसी की ग्लोइंग स्किन की चाहत होती है और इसके लिए लोग तमाम महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

स्किन प्राब्लम्स

हालांकि कई बार ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन पर बुरा असर डालते हैं, इस वजह से कई समस्याएं भी हो सकती हैं।

घरेलू उपाय

ऐसे में ग्लोइंग स्किन के लिए कुछ घरेलू उपाय भी अपनाए जा सकते हैं, ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जिनको सुबह उठते ही चेहरे पर लगाना चाहिए।

सुबह पानी से साफ करें चेहरा

अक्सर लोग रात के समय मेकअप नहीं साफ करते हैं, इस वजह से कई परेशानी होती हैं। रात में पूरा मेकअप साफ करें और सुबह पानी से चेहरे को साफ करें।

चेहरा धुलने के बाद लगाएं गुलाब जल

सुबह चेहरा साफ करने के बाद कॉटन के कपड़े से पोंछें और फिर चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। ऐसा करने से स्किन ड्राई नहीं होती है।

मॉइश्चाइजर का इस्तेमाल

चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा ऑयली स्किन वाले लोगों को क्रीम लोशन लगा सकते हैं।

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

अगर कहीं बाहर निकलना है तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, जिससे बाहर की खतरनार यूवी किरणों से स्किन की रक्षा हो सके।

नारियल के तेल का कर सकते हैं इस्तेमाल

वहीं अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके इस्तेमाल से स्किन की नमी बरकरार रहती है और स्किन ग्लो भी करती है।

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इन टिप्स का पालन कर सकते हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

पूरी रात एसी में सोने से क्‍या होता है?