ग्लोइंग स्किन के लिए रोज सुबह करें इनमें से कोई एक उपाय


By Amrendra Kumar Yadav29, Jun 2024 04:13 PMjagran.com

ग्लोइंग स्किन की चाहत

हर किसी की चाहत ग्लोइंग स्किन की होती है। इस चाहत को पूरा करने के लिए लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

स्किन को पहुंचाते हैं नुकसान

ब्यूटी प्रोडक्ट्स में तमाम केमिकल्स पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, जिनको सुबह करने पर स्किन ग्लो करती है।

चेहरे को करें साफ

सुबह उठकर चेहरे को अच्छे से साफ करें। इसके लिए ठंडे पानी से चेहरे को धोएं। ध्यान रहे चेहरे को साफ करने के लिए नहाने के साबुन का इस्तेमाल न करें।

स्किन के अनुरूप फेसवॉश का करें इस्तेमाल

चेहरे पर फेसवॉश इस्तेमाल करने के लिए स्किन के अनुरूप ही फेसवॉश का चुनाव करें। सही फेसवॉश का इस्तेमाल करने से इसका रिएक्शन नहीं होता है।

चेहरे पर मलाई लगाएं

चेहरा धोने के बाद चेहरे पर मलाई लगाएं। इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं ड्राई स्किन वाले लोग मलाई में शहद मिलाकर इस्तेमाल करें।

चेहरे पर टोनर लगाएं

ग्लोइंग स्किन के लिए टोनर भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए गुलाब की पत्तियों से बने टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर का इस्तेमाल करने से चेहरे पर फ्रेशनेस आती है।

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

स्किन को सन डैमेज से बनाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका इस्तेमाल करने से सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाव होता है।

गर्म पानी से न धोएं चेहरा

वहीं, चेहरा धोते समय कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से स्किन ड्राई होती है।

ग्लोइंग स्किन के लिए सुबह ये उपाय किए जा सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

ठंडा और गर्म पानी मिलाकर पीने से क्या होता है?