इन बल्लेबाजों ने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार बनाए 50 से अधिक रन


By Farhan Khan14, Oct 2024 09:26 AMjagran.com

जो रूट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इस वक्त शानदार फार्म में हैं। हाल में जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक ठोक इतिहास रचा।

टेस्ट में 50 से ज्यादा रन

जो रूट अब 99 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन हैं। आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार टेस्ट में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 119 बार 50 का आंकड़ा पार किया है।

रिकॉर्ड अटूट

सचिन का यह रिकॉर्ड ऐतिहासिक है, जो अटूट है। हालांकि सचिन को रिटायर हुए 10 से भी ज्यादा साल हो चुके हैं।

जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 103 बार 50 से ज्यादा रन बनाने का काम किया है।

रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान 103 बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है।

जो रूट

जो रूट ने अब तक अपने करियर के दौरान 99 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। वे इसका शतक पूरा करने से महज एक ही पारी दूर हैं।

राहुल द्रविड़

भारत के राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 99 बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है।

इन सभी बल्लेबाजों ने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाए। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Nitish Kumar Reddy ने रचा यह नया कीर्तिमान