बुधवार को आईपीएल 2023 का 46वां मैच पंजाब और मुंबई के बीच हुआ, जो कि मोहाली स्टेडियम में खेला गया।
मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाएं वहीं मुंबई ने 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाते ही जीत हासिल कर ली।
वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अनोखा रिकॉर्ड कायम किया।
रोहित इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। ऐसा करते हुए वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जो सबसे ज्यादा बार आईपीएल में जीरो पर आउट हुए।
रोहित 15वीं बार शून्य पर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक और मंदीप सिंह की बराबरी कर ली है। ये खिलाड़ी भी 15 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम के साथ खेल चुके अंबाती रायुडू आईपीएल में 14 बार शून्य पर आउट हुए।
आरसीबी प्लेयर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में 10 बार जीरो पर आउट हुए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com