आईपीएल 2023 का क्रेज लोगों के बीच जारी है, जो कि देश के अलग अलग स्टेडियम में खेला जा रहा है।
सोमवार को आईपीएल का 53वां मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता और पंजाब के बीच होगा।
आज हम आपको आईपीएल के उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन दिए।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रशांत परमेश्वरन आता है। जिन्होंने 2011 में टीम कोच्चि टस्कर्स केरला की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 37 रन दिए थे।
लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेलने वाले हर्षल पटेल का आता है।
साल 2021 में हर्षद ने चेन्नई की ओर से बॉलिंग करते हुए अपने ओवर में कुल 37 रन लुटाए थे।
डेनियल सैम्स भी इस लिस्ट में शामिल है। डेनियल ने साल 2022 में मुंबई इंडियंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 35 रन दिए थे।
साल 2010 में रवि बोपारा के 1 ओवर में 33 रन बने थे। यह मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया था।
आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज परविंदर अवाना को भी अपने ओवर में 33 रन बनवाने पड़े थे। यह मैच पंजाब और चेन्नई के बीच खेला गया था।