आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन दुबई में 19 दिसंबर को किया गया, जिसमें पहली बार 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली किसी प्लेयर पर लगी।
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की बोली 20 करोड़ रुपये के पार पहुंची। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।
मिचेल स्टार्क ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा। मिचेल को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
ऐसे में आइए जानते हैं टॉप 5 भारतीय प्लेयर्स के नाम, जिन पर आईपीएल 2024 ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसों की बरसात हुई।
हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया। हर्षल को आरसीबी ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था।
समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा। समीर रिजवी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।
शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने 7.40 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ लिया। हालांकि उनका बेस प्राइज 40 लाख रुपये था।
कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया। कुमार का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।
शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। शिवम मावी को पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस ने छह करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।