क्रिकेट के खेल में एक ओवर में छ: छक्के लगना अब कोई नई बात नहीं रह गई है।
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ एक ओवर में सात छक्के जड़ने का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।
हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे मैच के बारे में बताएंगे, जिसमें एक ओवर में 77 रन बने थे।
इस ओवर में कुल मिलाकर 17 नो बॉल फेंकी गई थी। क्रिकेट के इतिहास का इसको सबसे महंगा ओवर कहा जाता है।
यह अनोखा ओवर 20 फरवरी साल 1994 में फेंका गया था। इस फर्स्ट क्लास क्रिकेट में क्राइस्टचर्च और कैंटरबेरी की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने थीं।
क्राइस्टचर्च ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 290 रन टांगे थे। हालांकि कैंटरबेरी 8 विकेट खोकर केवल 196 रन बनाकर हार की तरफ बढ़ रही थी।
इस मैच के आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 95 रन की दरकार थी और क्राइस्टचर्च की जीत 100 प्रतिशत तय लग रही थी।
सेकंड लास्ट ओवर न्यूजीलैंड के बर्ट वेंस करा रहे थे। उन्होंने कुल 16 नो बॉल डाली।
बल्लेबाज ली जर्मन ने वेंस के ओवर में 8 गगनचुंबी छक्के जमाए और देखते ही देखते इस ओवर में कुल 77 रन बनें।