Bollywood फिल्मों के फेमस डायलॉग जो आज भी हैं लोगों की पसंद


By Amrendra Kumar Yadav29, Jan 2024 05:45 PMjagran.com

सिनेमा एंटरटेनमेंट का मुख्य सोर्स

भारत में सिनेमा एंटरटेनमेंट का मुख्य सोर्स है, समय-समय पर फिल्में रिलीज होती रहती हैं जो लोगों के लिए मनोरंजन का साधन होती हैं।

बॉलीवुड फिल्मों के प्रमुख डॉयलाग

कुछ फिल्मों के डॉयलाग इतने ज्यादा लोकप्रिय हुए कि आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं, ऐसे ही कुछ पॉपुलर डॉयलाग्स की बात करेंगे।

अमजद खान का ‘कितने आदमी थे’

यह डॉयलाग साल 1975 में आई फिल्म शोले का है, जिसे गब्बर का रोल अदा कर रहे अमजद खान ने बोला था, करीब 50 साल बाद भी यह डॉयलाग लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।

‘बाबूमोशाए जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं’

आनंद फिल्म का यह डॉयलाग काफी पॉपुलर है, इसे सुपरस्टार राजेश खन्ना ने बोला था। यह फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई थी।

‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह’

शहंशाह फिल्म का ये डॉयलाग आज भी लोगों की जुबान पर है, इसे सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन ने बोला था। यह फिल्म साल 1988 में आई थी।

‘दोस्ती का एक उसूल है मैडम-नो सॉरी, नो थैंक यू’

साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया का यह डॉयलाग बहुत पॉपुलर हुआ, इसे आज भी दोस्तों के बीच बोला जाता है। फिल्म में इस डॉयलाग को सलमान खान ने भाग्यश्री से बोला था।

‘मोगैंबो खुश हुआ’

साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया काफी लोकप्रिय हुई, उसी का ये डॉयलाग भी काफी पसंद किया गया, इस डॉयलाग को महान कलाकार अमरीश पुरी ने बोला था।

‘बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं सेनोरिटा’

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म का ये डॉयलाग दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया, यह फिल्म साल 1995 में आई थी। फिल्म में इस डॉयलाग को शाह रुख खान ने बोला था।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Anushka Sen ने अपनी सादगी से जीता फैंस का दिल