आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया। आइए विस्तार से जानें।
भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने मार्च 2017 से अगस्त 2017 के बीच लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए हैं।
विंडीज के भूतपूर्व खिलाड़ी एवर्टन वीक्स ने मार्च 1948 से फरवरी 1949 के बीच लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे।
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर ने सितम्बर 2000 से अप्रैल 2001 के बीच लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे।
विंडीज के पूर्व खिलाड़ी शिवनारायण चन्द्रपाल ने नवम्बर 2006 से दिसम्बर 2007 के बीच लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने जनवरी 2014 से जून 2014 के बीच लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ने दिसम्बर 2014 से जुलाई 2015 के बीच लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जैक रायडर ने नवम्बर 1921 से जनवरी 1925 के बीच लगातार 6 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com