आज हम आपको बताएंगे कि एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के नाम एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
6 शतक बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एशिया कप में 25 मैच खेले और 6 शतक जमाए। उन्होंने 53.04 की औसत से 1220 रन बनाए।
एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
संगकारा ने एशिया कप में 24 मैच खेले और चार शतक जड़े। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 8 अर्धशतक जड़े।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
कोहली ने 11 मैचों में तीन शतक जमाए। उनके खाते में एक अर्धशतक भी दर्ज है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने एशिया कप में 17 मैचों में तीन शतक जमाए। इस दौरान उन्होंने 786 रन भी बनाए।
श्रीलंकाई बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने ने एशिया कप के कुल 8 मैच खेलते हुए दो शतक सहित 45.37 की औसत से 363 रन बनाए।