आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने न सिर्फ अपने बल्ले से आग उगला बल्कि साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।
लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम आता है। शुभमन ने कुल 48 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 2154 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर किंग कोहली और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आता है। कोहली ने 35 मुकाबला खेलकर कुल 2048 रन बनाएं।
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। मिशेल ने कुल 50 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 1988 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।
हिटमैन के नाम से मशहूर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर आते हैं। रोहित ने 35 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 1800 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 31 मुकाबले खेलें। उन्होंने इस दौरान कुल 1698 रन बनाए।
श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने साल 2023 में कुल 43 इंटरनेशनल मैच खेलें। मेंडिस ने इस दौरान 1690 रन बनाए।
बांग्लादेश खिलाड़ी नजमुल हसन ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में साल 2023 में कुल 41 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 1633 रन बनाए।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com