आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हो रहा है।
इस बार का वर्ल्ड कप काफी रोमांचक चल रहा है। चाहे विराट कोहली का मैच हो या शमी का या फिर ग्लेन मैक्सवेल का मैच हो।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस बार के वर्ल्ड कप में कौन सी सबसे यादगार पारी रही। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टीम इंडिया के पूर्व शानदार बैट्समैन कपिल देव ने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों पर 175 रन की पारी खेली थी। हालांकि उस वक्त टीम इंडिया ने 17 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2011 में 1 शतक और 4 अर्द्धशतक लगाए। इस वर्ल्ड कप में उनका शानदार प्रदर्शन बरकरार रहा और युवराज ने 15 विकेट भी हासिल किए।
पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज फखर जमान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 81 गेंदों पर शानदार 126 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 128 गेंदों में 201 रनों की पारी खेली थी और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किए।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com