इन महिला बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में जड़े सबसे अधिक सिक्स


By Farhan Khan07, Oct 2024 07:00 AMjagran.com

सबसे अधिक सिक्स

आज हम आपको उन महिला बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 में सबसे अधिक सिक्स जड़ने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया।

ड्रेंडा डॉटिन

वेस्टइंडीज की धाकड़ बल्लेबाज ड्रेंडा डॉटिन के नाम महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कीर्तिमान दर्ज है।

22 छक्के लगाए

ड्रेंडा डॉटिन ने 30 मैचों की 29 पारियों में कुल 22 छक्के लगाए हैं। डॉटिन का सर्वाधिक स्कोर 112 रन नाबाद रहा है।

हरमनप्रीत कौर

भारत की हरमनप्रीत कौर इस लिस्ट में दूसरे नंबर की बल्लेबाज है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 35 मैचों की 29 पारियों में कुल 18 छक्के लगाए हैं।

बनाए 576 रन

कौर ने टी20 वर्ल्ड कप में 576 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 107.66 का रहा है। हरमनप्रीत का यह रिकॉर्ड अपने आप में ऐतिहासिक है।

सोफी डिवाइन

न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने टी20 वर्ल्ड कप के 32 मैचों की 31 पारियों में 18 छ्क्के लगाए हैं।

एलीसा हीली

ऑस्ट्रेलिया की एलीसा हीली ने 39 मैचों की 36 पारियों में टी20 वर्ल्ड कप में 15 छक्के लगाए हैं। हीली ने टी20 वर्ल्ड कप में 941 रन बनाए हैं।

क्लोए ट्रायॉन

साउथ अफ्रीका की क्लोए ट्रायॉन ने टी20 वर्ल्ड कप में 25 मैच खेलते हैं। उन्होंने इन 25 मैचों की 21 पारियों में 13 छक्के लगाए हैं।

इन महिला बल्लेबाजों के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक सिक्स जड़ने का रिकॉर्ड कायम है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह इस मामले में नंबर वन बने