इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आते है, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्डतोड़ पारी खेली।
कोहली श्रीलंका के खिलाफ 49 पारियों में 10 शतक जड़ चुके हैं।
दूसरे नंबर पर भी विराट कोहली का ही नाम आता है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 41 पारियां खेलकर कुल 9 शतक जड़े।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड आज भी कायम है।
सचिन ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 70 पारियों में 9 शतक लगाए थे।
चीकू के नाम से मशहूर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली फिर से इस लिस्ट में चौथे नंबर के खिलाड़ी बने थे। कोहली ने 41 पारियों में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 8 शतक जड़े थे।
हिटमैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पांचवे पायदान पर काबिज है। रोहित ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 40 पारियों में कुल 8 शतक लगा चुके हैं।
ऑस्ट्रलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। एरोन ने इंग्लैंड के खिलाफ 29 पारियों में 7 शतक लगाए।
श्रीलंका के महान ओपनर सनथ जयसूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ 85 पारियों में 7 शतक जड़े थे।