एक पारी में बाउंड्री से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज


By Farhan Khan23, Jan 2023 04:59 PMjagran.com

रोहित शर्मा

वनडे फॉर्मेट में नंबर एक पर भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम है।

264 रन

रोहित ने श्रलंका के खिलाफ कुल 264 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए।

मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड की टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम कई शानदार पारी खेलने का रिकॉर्ड है।

237 रन

गुप्टिल ने 21 मार्च 2015 को वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में नाबाद 237 रन बनाए थे। गुप्टिल ने इस मैच में 163 गेंदों पर 24 चौके और 11 छक्के जड़े थे।

ईशान किशन

भारतीय टीम के विकेटकीपर ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए थे।

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू मैचों में अपना जलवा दिखाया है।

185 रन

शेन ने बांग्लादेश के खिलाफ 185 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए 15 चौके और 15 छक्के जड़े थे।

हिटमैन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बार 209 रनों बनाते हुए 12 चौक और 16 छक्के लगाए और फिर से पांचवे पायदान पर खुद को खड़ा किया।

वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया।

209 रन

सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इस मैच में वीरु ने 209 रन बनाए थे।

एबी डी विलियर्स

साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 149 रन बनाते हुए 9 चौके और 16 छक्के मारे थे।

बाबा महाकाल की शरण में सूर्यकुमार यादव समेत ये खिलाड़ी