वनडे फॉर्मेट में नंबर एक पर भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम है।
रोहित ने श्रलंका के खिलाफ कुल 264 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए।
न्यूजीलैंड की टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम कई शानदार पारी खेलने का रिकॉर्ड है।
गुप्टिल ने 21 मार्च 2015 को वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में नाबाद 237 रन बनाए थे। गुप्टिल ने इस मैच में 163 गेंदों पर 24 चौके और 11 छक्के जड़े थे।
भारतीय टीम के विकेटकीपर ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू मैचों में अपना जलवा दिखाया है।
शेन ने बांग्लादेश के खिलाफ 185 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए 15 चौके और 15 छक्के जड़े थे।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बार 209 रनों बनाते हुए 12 चौक और 16 छक्के लगाए और फिर से पांचवे पायदान पर खुद को खड़ा किया।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया।
सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इस मैच में वीरु ने 209 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 149 रन बनाते हुए 9 चौके और 16 छक्के मारे थे।