आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हो रहा है।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस बार के वर्ल्ड कप में किस बल्लेबाज ने सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।
अफगानिस्तान के खिलाफ 41 रन की पारी खेलने के साथ ही क्विंटन डिकॉक एक बार वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं। डिकॉक 9 मैचों में 65 की दमदार औसत से 591 रन कूट चुके हैं।
विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रचिन रविंद्र का नाम है। कीवी टीम का यह युवा बल्लेबाज 9 मैचों में अब तक 565 रन बना चुका है।
दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम, जिन्होंने 8 मैच खेलते हुए अब तक कुल 543 रन बना लिए हैं। कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 103 का रहा।
चौथे नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 8 मैच खेलते हुए 446 रन बना लिए हैं।
पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम, जिन्होंने 8 मैच खेलते हुए कुल 442 रन बना लिए हैं। रोहित ने इस दौरान केवल 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com