टी20 क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है, इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। ऐसे बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने टी20 में विशाल स्कोर बनाया है।
किंग कोहली के नाम से मशहूर बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं, विराट ने टी20 में सर्वाधिक 4037 रन बनाए हैं। विराट ने ये रन 117 टी20 मैचों में बनाए हैं।
इस लिस्ट में हिटमैन और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं, रोहित ने 151 मैचों में 3974 रन बनाए हैं।
वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, बाबर ने 108 मैचों में 3685 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट में 3531 रन बनाए हैं। मार्टिन गप्टिल ने यह रन 122 मैचों में बनाए हैं।
आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं, स्टर्लिंग ने 134 मैचों में 3438 रन बनाए हैं।
आस्ट्रेलिया के आक्रमक बल्लेबाज आरोन फिंच ने टी20 के 103 मैचों में 3120 रन बनाए हैं। फिंच ने 142.53 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में 7वां स्थान रखते हैं। रिजवान ने 89 टी20 मैचों में 2943 रन बनाए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com